Friday, 28 July 2017

नागपंचमी की पूजा से मिलता है सुख समृद्धि और शांति


 असलियत में नाग पंचमी 28 जुलाई 2017 को है
 .....................................................................
      हिंदूओं में अब ज्यादातर त्योहारों को लेकर असमंजस की स्थिति होने लगी है क्योंकि अधिकतर त्योहार दो दिन मनाए जाने लगे हैं। यही स्थिति Nag Panchami की है। ज्यादातर कलेंडर और ज्यादातर मीडिया रिपोर्ट में 27 जुलाई को नाग पंचमी का त्योहार होने की बात कह रहे हैं।  असलियत में Nag Panchami आज नहीं कल यानी 28 जुलाई के दिन है। जानें कैसे?
 
    पंचांग के मुताबिक पंचमी तिथि आज सुबह 07 बजकर 01 मिनट से शुरू हो चुकी है जो कल सुबह 06 बजकर 38 मिनट पर खत्म होगी। पंचमी के हिसाब से कुछ लोग इस त्योहार को आज मना रहे हैं। लेकिन शास्त्रों में Nag Panchami उदया तिथि में मानी गई है। चूंकि उदया तिथि कल है इसलिए इस त्योहार को भी कल मनाना शास्त्र संवत है।
हालांकि कल सुबह पंचमी समाप्त हो रही है लेकिन फिर भी उदया तिथि लगने के कारण नाग पंचमी के त्योहार का महत्व पूरे दिन रहेगा। यानी अगर आप सुबह जल्दी उठकर पूजन नहीं कर सकते तो परेशान न हों, दिन में अपने अनुसार किसी भी समय पूजन कर सकते हैं।

ये है मान्यता
नाग पंचमी को लेकर मान्यता है कि जो भी इस दिन श्रद्धा व भक्ति से नागदेवता का पूजन करता है, उसे और उसके पूरे परिवार को कभी भी सर्प नुकसान नहीं पहुंचाते।
आचार्य राजेश कुमार



No comments:

Post a Comment

U r most welcome & thank u for showing intrest in my blog .We provide exact &pin point astrological solution of any types of problem in your life