Wednesday 29 January 2020


             "दिव्यांश ज्योतिष् केंद्र"   
            
             "जब जागो तभी सबेरा"
              🌍🌍🌍🌍🌍🌍 ----------------------------------------------------------------------
मित्रों,
         "Divyansh jyotish kendra "आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है।
        प्रिय मित्रों हर इंसान सर्वसुख से संपन्न नहीं हो सकता, अर्थात प्रत्येक इंसान के जीवन में कोई न कोई कमी,आभाव या समस्या अवश्य ही होती है।
🌞🌞🌞🌞🌞🌞                     
उसमे से कुछ समस्यायों का समाधान तो इंसान एन-केन प्रकारेण कर लेता है परंतु कुछ समस्याये  ऐसी होती हैं जिसका समाधान लाख चाहने के बावजूद हो ही नहीं पाता। जिस कारण वह ईश्वर की मर्ज़ी समझ कर उपर वाले पर छोड़ देता है। जैसे
   1 व्यवसाय/ नौकरी में असफलता
   2 विवाह नहीं होना
   3 संतान का नहीं होना
   4 लाख चाहने के बावजूद बचत नहीं कर पाना
   5 इनकम से अत्यधिक खर्च
   6 हमेशा स्वयं या घर के सदस्यों का बीमार रहना या दवा में अत्यधिक पैसे का खर्च होना।
   7 पति- पत्नी या अन्य सगे-संबंधी से  अत्यधिक मतभेद रहना
   8 शिक्षा या इक्षा के अनुरूप नौकरी/व्यवसाय का ना होना
   9 मुक़दमें बाज़ी में धन व्यय होना
   10 किसी विवाद का समाधान नहीं होना
   11 रोजगार में सफलता नहीं मिलना
   12 उलटे- पलटे स्वप्न आना।
   13 किसी भी चीज में मन न लगना
   14 बार- बार दुर्घटना का होना
   15 स्वयं की प्रॉपर्टी- मकान का नहीं होना या प्रॉपर्टी में विवाद उत्पन्न होना
  
   16 घर में बच्चों का व्यव्हार ठीक नहीं होना या गलत संगत/रास्ता होना
17 पारिवारिक विवाद का नहीं सुलझना
18 प्रेम विवाह होने में बाधा उत्पन्न होना या वैवाहिक जीवन में कड़वाहट का होना।
19 मन के अनुरूप विवाह होने में कठिनाई
20 घर में अप्रत्याशित घटनाओं का होना।
21 नौकरी के क्षेत्र में अपने सीनियर से ताल- मेल ठीक नहीं होना
22 पदोन्नति(प्रमोशन) में बाधा का आना।इत्यादि-इत्यादि
🍃🍃🍃🍃🍃
        
🌺🌺🌺🌺🌺🌺      
            मित्रों  ज्योतिष विज्ञान में उक्त समस्याओं के बहुत ही सटीक समाधान शास्त्रों में उल्लेखित हैं बशर्ते एस्ट्रोलोजर यह पहचान ले की आपके जीवन में उक्त समस्या का मुख्य ( सटीक) कारण क्या है ! मुख्य कारण की बिलकुल सही पहचान करना ही एस्ट्रोलोजर के लिए अत्यधिक टेढ़ी खीर होती है।
🐠🐠🐠🐠🐠🐠 
   यदि आप या आपका कोई भी संबंधी किसी समस्या से पीड़ित है तो आप किसी सुयोग्य, विद्वान एवं एस्ट्रोलॉजी का "वैज्ञानिक आधार" का ज्ञान रखने वाले ज्योतिषी से संपर्क कर वास्तविक वस्तुस्थिति से अवगत होकर उक्त समस्या से निजात पाने की ओर अग्रसर हों। ताकि आपका जीवन सुदर सुखद एवं मंगलमय हो सके।
बिना किसी भ्रम भय एवं भ्रान्ति के आप एक बार सिर्फ एक बार astrological analysis अवश्य करा लीजिये।
🎯🎯🎯🎯🎯🎯
शुभ कामनाओं सहित।
     शुभ आशीर्वाद,
                              जय माता की,
आचार्य राजेश कुमार
🙏🙏🙏🙏🙏🙏                      मोब-9454320396/8318953026

Monday 27 January 2020

Saturn in Capricorn: क्या होगा जब शनि बदलेंगे अपना घर, 5 राशियों पर सबसे बड़ा असर / http://hindi.webdunia.com/astrology-articles/saturn-in-capricorn-120011200027_1.html