Saturday 29 July 2017

अगस्त-2017 महीने के तीज त्योहार

            अगस्त-2017 के प्रमुख व्रत, पर्व और त्यौहार
         हिन्दू धर्म में व्रत तीज त्यौहार और अनुष्ठान का विशेष महत्व है हर वर्ष चलने वाले इन उत्सवों और धार्मिक अनुष्ठानो को हिन्दू धर्म का प्राण माना जाता है और हिन्दू समाज के लोग इन व्रत और त्योहारों को बेहद श्रधा और विश्वाश के साथ मनाते हैं इसलिए ज़रूरी है कि ये व्रत और त्यौहार का सही समय दिन तारिख आपको पता होनी चाहिए।वर्ष 2017 के अगस्त माह में कौन – कौन से हिन्दू धर्म के व्रत और त्यौहार किस दिन पड़ेंगे|
तारीख दिन त्यौहार

3-Aug-17 गुरुवारपुत्रदा एकादशी

7-Aug-17 सोमवार रक्षाबंधन, चन्द्र ग्रहण

10-Aug-17 गुरुवार कजरी तीज,
सतुड़ी तीज
11-Aug-17 शुक्रवारभादवा चोथ व्रत
15-Aug-17मंगलवारश्री कृष्ण जन्माष्टमी
18-Aug-17शुक्रवारअजा एकादशी
21-Aug-17सोमवारसोमवती अमावस्या
25-Aug-17शुक्रवारगणेश चतुर्थी
26-Aug-17शनिवारऋषि पंचमी
29-Aug-17मंगलवार राधाष्टमी
आचार्य राजेश कुमार

No comments:

Post a Comment

U r most welcome & thank u for showing intrest in my blog .We provide exact &pin point astrological solution of any types of problem in your life