Monday, 27 March 2017

Chaitra navratri ka din

"दिव्यांश ज्योतिष् केंद्र"
                                  -----------------------
------------------------------

चैत्र नवरात्रि का आरंभ 28 या 29 मार्च:-
☘🍀🌵🎄🌲🌴🌱🍁

मंगलवार दिनांक 28.03.17 को प्रातः 08 घंटे 26 मि॰ पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के प्रारम्भ के साथ ही विक्रम संवत 2074 अर्थात भारतीय नववर्ष (युगाब्द 5119) का प्रारंभ हो रहा है परंतु साल 2017 में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को लेकर पंचांगों में मतभेद हैं।
🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄🍄
शुद्ध ज्योतिष गणित के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि मंगलवार 28.03.17 को प्रातः 08 घंटे 26 मि॰ को प्रारंभ है परंतु सूर्योदय तिथि के अनुसार कई विद्वान इसे बुधवार दिनांक 29.03.17 प्रातः 06 घंटे 18 मि॰ से आरंभ बता रहे हैं।
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
इस लेख में हम दोनों पहलुओं से आपको बता रहे हैं कि मंगलवार दिनांक 28.03.17 और बुधवार दिनांक 29.03.17 के अनुसार आने वाला विक्रम संवत 2074  कैसा रहेगा ,आईए जानते हैं।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ज्योतिषशास्त्र के पंचांग के अनुसार वर्ष के आरंभ दिन को ज्योतिष में राजा माना जाता है। पूरे देश में पूर्व से पश्चिम तक सूर्योदय में लगभग 70 मिनट से अधिक का अंतर होता है। इसी कारण पूरे देश में सूर्योदय में मतभेद होते है। अतः तिथि भेद के अनुसार देश में कहीं मंगलवार 28.03.17 को तो कहीं बुधवार 29.03.17 को प्रतिपदा मनाई जाएगी। मंगलवार 28.03.17 के अनुसार इस संवत्सर का नाम साधारण होगा व इसके राजा मंगल व मंत्री गुरु हैं। बुधवार दिनांक 29.03.17 के अनुसार संवत्सर का नाम शुभ होगा इसके राजा बुध व मंत्री गुरु होने से यह मंगलकारी रहेगा। बुधवार दिनांक 29.03.17 के अनुसार नवरात्र 29 मार्च से 5 अप्रैल -2017 तक चलेगी अर्थात दूसरे मत के अनुसार नवरात्र 8 दिन की होगी।
             टीम दिव्यांश ज्योतिष्
🙏🙏🌺🙏🙏🌺🌻🌻🙏🙏🍁🍁🙏🙏

No comments:

Post a Comment

U r most welcome & thank u for showing intrest in my blog .We provide exact &pin point astrological solution of any types of problem in your life