Monday 27 March 2017

आज 27 मार्च2017 को सोमवती अमावस्या

"दिव्यांश ज्योतिष्  केंद्र"
🌚🌚🌚🌚🌚🌚🌚🌚
           -------------------------
-------------------------------------------
आज 27 मार्च-2017 को सोमवती अमावस्या का अति विशेष महत्व:-
🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑🌑
पंचाग के अनुसार हिंदू नववर्ष अर्थात संवत् 2074 की शुरुआत हो गई है। जिसमें पहली अमावस्या पड़ रही है। इस बार अमावस्या सोमवार, 27 मार्च 2017 को पड़ रही है। जिसके कारण इसे सोमवती अमावस्या कहा गया है ।
🌘🌘🌘🌘🌘🌘🌘🌘
सोमवती अमावस्या को इस श्राद्ध पक्ष में दिवंगत पितरों को खुश रखने के लिए ब्राह्मणों को भोजन कराने के साथ-साथ दान के महत्व को विशेष माना गया है। इसी साथ श्राद्ध पक्ष में ही सोमवती अमावस्या पड़ रही है जिसमें दान देने का एक अलग ही महत्व है। जानिए इसका महत्व।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
सोमवती अमवस्या का महत्व
वैसे तो सोमवती अमावस्या तीन साल में एक बार आती है, लेकिन इस बार सोमवती अमावस्या का विशेष पुण्य का महत्व है। इस अमावस्या में पितरों को विशेष रूप से तृप्त करने और उन्हें प्रसन्न करनें का सर्वश्रेष्ठ शुभ समय माना जाता है। इस दिन आप मौन रहकर स्नान-ध्यान करने से सहस्र गोदान का पुण्य फल प्राप्त होता है। हिन्दु धर्म शास्त्रों में इसे अश्वत्थ प्रदक्षिणा व्रत की भी संज्ञा दी गई है। अश्वत्थ यानि पीपल वृक्ष। इस दिन पीपल की सेवा, पूजा, परिक्रमा का अति विशेष महत्व है। श्राद्ध पक्ष में पितरों की पूजा करने के साथ-साथ ब्राह्मणों को पितरों के निमित भोजन करवाया जाता है। जिससे कि हमारें पितर खुश रहें और हमें आशीर्वाद दे।

टीम दिव्यांश ज्योतिष्
🙏🙏🌼🙏🙏🌹🙏🙏🍁🙏🙏🌻

No comments:

Post a Comment

U r most welcome & thank u for showing intrest in my blog .We provide exact &pin point astrological solution of any types of problem in your life