Sunday, 1 April 2018

अप्रैल २०१८  अर्थात बैशाख मास के तीज त्योहार:-इस माह किए गए पुण्य कार्य गरीबी दरिद्रता को दूर करते हैं।
-----------------------------------

         मार्च का महीना बीत चुका है और अब अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। मार्च माह की तरह इस माह भी कई व्रत और त्योहार आएंगे। आइए जानते हैं पूरे अप्रैल अर्थात बैशाख मास महीने में पड़ने वाले व्रत और त्होहारों के बारे में।

 बैशाख कृष्ण पक्ष एक अप्रैल 2018 से 16 अप्रैल 2018 तक तथा बैशाख कृष्ण पक्ष 17 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक रहेगा।

बैसाख का महीना सावन माह के समान पुण्यदायी होता है। इस माह किए गए पुण्य कार्य गरीबी दरिद्रता को दूर करते हैं। इसके साथ ही मनवांछित फलों की प्राप्ति भी होती है। बैसाख को अक्षय फल प्राप्ति वाला महीना भी कहा जाता है।


दान पुण्य का महत्व
बैसाख माह में दान पुण्य का विशेष महत्व है। पवित्र नदियों में स्नान करने और कथा पूजन करना चाहिए। इसके बाद सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करें। खासकर सत्तू और मटके का दान करना जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के लिए अचूक उपाय बताये गए है।

०१रविवारवैशाख प्रारम्भ *उत्तर, बैंक अवकाश, ईस्टर
०३मंगलवारसंकष्टीचतुर्थी
०८रविवारकालाष्टमी
१२बृहस्पतिवारबरूथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयन्ती
१३शुक्रवारप्रदोषव्रत
१४शनिवारमासिक शिवरात्रि, सोलर नववर्ष, मेष संक्रान्ति, बैसाखी, पुथन्डू, अम्बेडकर जयन्ती
१५रविवारदर्श अमावस्या, विषु कानी, पहेला वैशाख
१६सोमवारवैशाख अमावस्या, सोमवती अमावस
१७मंगलवारचन्द्रदर्शन
१८बुधवारपरशुराम जयन्ती, अक्षय तृतीया, वर्षी तप पारण, मातङ्गी जयन्ती, मासिककार्तिगाई
१९बृहस्पतिवारविनायक चतुर्थी, रोहिणीव्रत
२०शुक्रवारशंकराचार्य जयन्ती, सूरदास जयन्ती
२१शनिवारस्कन्दषष्ठी, रामानुजजयन्ती२२रविवारभानु सप्तमी, गंगासप्तमी
२३सोमवारमासिक दुर्गाष्टमी, बगलामुखी जयन्ती
२४मंगलवारसीता नवमी
२५बुधवारमहावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान
२६बृहस्पतिवारमोहिनी एकादशी, परशुराम द्वादशी, थ्रिस्सूर पूरम
२७
शुक्रवारप्रदोष व्रत
२८शनिवारनरसिंघ जयन्ती, छिन्नमस्ता जयन्ती
२९रविवारकूर्म जयन्ती, पूर्णिमा उपवास
३०सोमवारवैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा, चित्रा पूर्णनामी
आचार्य राजेश कुमार
rajpra.infocom@gmail.com

No comments:

Post a Comment

U r most welcome & thank u for showing intrest in my blog .We provide exact &pin point astrological solution of any types of problem in your life