🌸 मताधिकार का मतलब🌹
यही एक ऐसा मौका होता है जिसके माध्यम से आप अपने राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनते हैं आपके एक वोट में वो ताकत होती है जिसके माध्यम से आप देश की दशा और दिशा को बदल सकते हैं ।यही 5 वर्ष में एक बार मिलने वाला मौका आपको देश-प्रदेश जिला-तहसील-मोहल्ले को आपकी इक्षानुसार संचालित करने वाले व्यक्ति को चुनने का मुख्य मौका देता है । " मतदान " किसी देश का सबसे बड़ा उत्सव होता है - यह होली,दीवाली,दशहरा,ईद- रमज़ान , क्रिसमस से कई गुना बड़ा उत्सव है ।
अतः है मित्र अपने अंदर की इक्षा शक्ति को जगाओ और मतदान करने के बाद ही कहीं जाओ ।🌸🙏🙏🌹